CNE REPORTER, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अल्मोड़ा आर्मी यूनिट के खेल मैदान में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी खेल भावना और शारीरिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्मी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर और एपीएस अल्मोड़ा के वाइस चेयरमैन कर्नल जसप्रीत सिंह रहे, जबकि फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन श्रीमती पंक्ति बरार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
खेल दिवस की शुरुआत में, एनसीसी कैडेट्स सहित सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन का परिचय देते हुए प्रभावशाली मार्च पास्ट किया और खेल भावना बनाए रखने की शपथ ली। इसके बाद, मुख्य अतिथि कर्नल जसप्रीत सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता सुरेश चंद्र सिंह और खेल प्रशिक्षक बी एस भंडारी ने मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

रोमांचक खेल प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
वार्षिक खेल दिवस में विभिन्न आयु समूहों के लिए रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालवाटिका के नन्हे-मुन्नों के लिए ‘बनाना रेस’ आयोजित हुई, जबकि कक्षा एक से पाँच तक के विद्यार्थियों ने 50 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। बड़े समूहों, कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए 100 मी, 200 मी, और 400 मी रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने भरपूर जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। इनमें कुमाऊनी संस्कृति की झलक दिखाते हुए राधा, लगलू मंडाण, झोड़ा जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त, सामूहिक व्यायाम, सामूहिक योग और आकर्षक पिरामिड प्रदर्शन जैसे उत्साहवर्धक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि का संबोधन
अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि कर्नल जसप्रीत सिंह ने वार्षिक खेल दिवस के सफल आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

