📌 दीपक जोशी दूसरे व कुलदीप कुमार तीसरे स्थान पर
✒️ शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट
सीएनई रिपोटर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (APS Almora )में इंरिमीडिएट विज्ञान वर्ग का रिजल्ट शत-प्रशित रहा। कुल 60 विद्यार्थियों ने इस वर्ग से परीक्षा दी। विपुल भट्ट ने साइंस स्ट्रीम से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, दीपक जोशी दूसरे व कुलदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (APS Almora) में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा। यहां विद्यालय के विपुल भट्ट ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, दीपक जोशी ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्विवतीय तथा कुलदीप कुमार ने 89.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
12वीं के बाद आप बन सकते हैं टूरिस्ट गाइड, जानिए फायदे

