सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के विकासखंड चौखुटिया अंतर्गत लोक निर्माण विभाग रानीखेत द्वारा दो पुलिया स्वीकृत की गई थी, मगर लंबे समय बाद भी ये सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई। इससे क्षेत्र के ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस तो कर ही रहे हैं, साथ ही असुविधा का सामना कर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला योजना की सदस्य राधा पाण्डेय तथा सांसद प्रतिनिधि जगदीश चन्द्र पाण्डेय ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान खींचा है और इन पुलियाओं का अविलंब निर्माण कराये जाने की गुहार लगाई है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे एवं सांसद प्रतिनिधि जगदीश पांडे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व में ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए खनूली—खिखरी गधेरे पर 8 मीटर विस्तार और चिनौनी में 8 मीटर विस्तार की पैदल पुलिया लोक निर्माण विभाग रानीखेत द्वारा स्वीकृत की गई थी। मगर आज तक ये पुलिया नहीं बन सकी। उन्होंने कहा है कि पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब इन पुलियाओं का निर्माण कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।
अल्मोड़ा न्यूज: दो पुलिया स्वीकृत की मगर कागजों में ही रह गई, फिर उठी आवाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के विकासखंड चौखुटिया अंतर्गत लोक निर्माण विभाग रानीखेत द्वारा दो पुलिया स्वीकृत की गई थी, मगर लंबे समय बाद भी ये सिर्फ…