बागेश्वरः जिला योजना में 55.19 करोड़ के परिव्यय की स्वीकृति

प्रभारी मंत्री बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई बैठक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला…

जिला योजना में 55.19 करोड़ के परिव्यय की स्वीकृति



प्रभारी मंत्री बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में 55 करोड, 19 लाख, 19 हजार की जिला योजना परिव्यय के सापेक्ष योजनाओं को स्वीकृति जिला योजना समिति द्वारा दी गयी।

प्रभारी मंत्री ने योजना समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के विकास में सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि विकास कार्याे में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय से धरातल पर उतारें, ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के फोन उठायें और अगर किसी कारण फोन नहीं उठा पाते हैं, तो दुबारा कॉल अवश्य करें। साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पाल व पर्यटन आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने योजना में ऐसे प्रस्ताव रखे जाएं, जो इसी वर्ष अथवा दो वर्ष में पूर्ण हो सकें। उन्होंने लंपी बीमारी पीडित पशुओं का वैक्सीनेशन के समय बीमा करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए व काश्तकारों को टैक्टर पॉवर ट्रिलर-विडर प्रोवाइडर द्वारा जिले में सर्विस सेंटर खोलने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिए।

विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि समिति द्वारा अनुमोदित योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य हो और समय से धनराशि व्यय की जाए। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता रखी जाए। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जनपद के चहुंमुखी विकास में सभी का सहयोग अपेक्षित है तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभारी मंत्री के निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, उपाध्यक्ष नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविन्द बिष्ट, नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, समेत कई विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *