HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: शिक्षामंत्री को राखियां भेज जोड़ा भाई-बहन का अटूट रिश्ता, उपहार स्वरूप...

अल्मोड़ा: शिक्षामंत्री को राखियां भेज जोड़ा भाई-बहन का अटूट रिश्ता, उपहार स्वरूप मांगी नियुक्ति

अल्मोड़ा। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं। बार-बार नियुक्ति की गुहार और आंदोलन के तरह-तरह के तरीके। इस बार अपनाया गया तरीका कुछ अलग व भावुक है। डीएलएड प्रशिक्षित महिला बेरोजगारों ने डाक से शिक्षा मंत्री को राखियां भेजी हैं और साथ ही नियुक्ति की मांग का ज्ञापन भी प्रेषित किया है। राखी की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि शिक्षामंत्री अपनी बहिनों को निराश नहीं करेंगी।
दरअसल, डीएलएड प्रशिक्षित कई युवक-युवतियां प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति की बाट जोह रही हैं। बार-बार मांग कर रहे हैं और आंदोलित हैं। मगर कोविड-19 की वजह से इस बीच उनके धरना या अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रमों में रोड़ा आया है। फिर भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलित हैं। अब उत्तराखंड डायट डीएलएड संघ के आह्वान पर डीएलएड प्रशिक्षित महिला बेरोजगारों ने प्रदेश के हर जिले से शिक्षामंत्री को राखियां भेज अपनी ओर ध्यान खींचा है। साथ ही नियुक्ति की मांग का ज्ञापन भेजा है। अल्मोड़ा से भी इन बेरोजगारों ने राखियां भेजी और शिक्षामंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर डीएलएड संघ ने एक नए रिश्ते की नींव रखी है। शुक्रवार को यहां बेरोजगार महिला डीएलएड प्रशिक्षितों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेजी। जिसमें उम्मीद जताई है कि शिक्षामंत्री उन्हें निराश नहीं करेंगे। उपहार स्वरूप शीघ्र नियुक्ति प्रदान करेंगे। राखी भेजने वालों में दिव्या तिवारी, कविता गैड़ा, मुनाज अंसारी, हेमा बिष्ट, ज्योति रावत आदि शामिल थीं।
$

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments