सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडे कैंपस में एंटी ड्रग्स सेल ने जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।
कैंप के इंट्री ड्रग्स नोडल अधिकारी नेहा भाकुनी ने कहा कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा, तंबाकू आदि के सेवन से होने वाला नुकसान भी बताया गया। मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। इस दौरान महाविद्यालय परिसर पर आम, अमरूद, अशोक, रुद्रांक्ष, पीपल, बरगद आदि के पौधे लगाए गए।