Breaking NewsPithoragarhUttarakhand
दुःखद : उत्तराखंड का एक और लाल असम में शहीद
पिथौरागढ़। उत्तराखंड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए असम में शहीद हो गया। पिथौरागढ़ जिले के बड़बे टोली गांव निवासी सेना का जवान संजय चन्द के शहादत की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि संजय चन्द असम में तैनात थे। जहां से उनकी शहादत की खबर आई है।
पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने शहीद की शहादत को नमन करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, पिथौरागढ़ के बड़ाबे तोली निवासी संजय चन्द जी के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है, शहीद हुए संजय चन्द असम में तैनात थे। उनकी शहादत से क्षेत्रवासियों में गहरा दुःख है। हम सब दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें।
उत्तराखंड : शंकर दत्त शर्मा बने मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी, आदेश जारी