HomeUttarakhandNainitalविज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक खेलकूद समारोह

विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक खेलकूद समारोह

हल्द्वानी। विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ मुख्य प्रबंध निदेशक आर एस पोखरिया व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केंद्रीय विद्यालय जे एस अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

दो दिवसीय खेल उत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रमन सदन ने इंटर हाउस कबड्डी, खो-खो व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ट्राफी अपने नाम की वहीं छात्रा वर्ग में आर्याभट्ट सदन ने कबड्डी में ट्रॉफी अपने नाम की, वन लेग रेस में मयंक, हितेश, चित्रा थंगवाल ने अपने वर्ग में प्रथम, लेमन रेस में पूर्वा, शिवम, सोनू ने अपने वर्ग में प्रथम, म्यूजिक चेयर रेस में वसुंधरा प्रथम, बाल- थ्रो में पीयूष बिष्ट व निशा ने अपने वर्ग में प्रथम, 40 मीटर रेस में हितेश प्रथम, सेक रेस में सुशील व आरोही ने अपने वर्ग में प्रथम, चैस में हिमांशु तिवारी प्रथम तथा रास्ता खींच में कक्षा 6 ने बाजी मारी।

वहीं शिक्षक वर्ग में राजकुमार व नम्रता जोशी ने म्यूजिक चेयर रेस में बाजी मारी। खेल का आयोजन खेल प्रशिक्षक रंजीत सिंह, अरुण सिंह व कॉमेंट्री का जिम्मा नम्रता जोशी, राजकुमार, स्कोरर नीरज गोस्वामी, पूजा खोलिया ने किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक आर एस पोखरिया ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने व उत्साहवर्धन हेतु मेडल व ट्राफी प्रदान किया।

उत्तराखंड से केजरीवाल ने भरी हुंकार, बोले- शहीदों के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़

हल्द्वानी : बच्चों का वैक्सीनेशन कहीं पड़ न जाए भारी, यहां नियमों की धज्जियां उड़ा छात्राओं की लगी लंबी कतारें

कोरोना का प्रकोप : उत्तराखंड में आज हो सकती है स्कूल बंद करने की घोषणा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments