Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: अगले माह होगा वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास का वार्षिक...

Bageshwar News: अगले माह होगा वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास का वार्षिक सम्मेलन, सीएम को किया जाएगा आमंत्रित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की आयोजित बैठक में वार्षिक सम्मेलन पर चर्चा हुई।अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में सम्मेलन कराने का निर्णय लिया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। उसी दिन कुली बेगार आंदोलन की शताब्दी वर्ष में स्मारिक का विमोचन भी होगा।
रविवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता रणजीत सिंह बोरा ने की। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन न्यास शहर में तमाम कार्यक्रम आयोजित करता है। लॉकडाउन से अब तक गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को हरसंभव मदद भी की गई है। कुली बेगार आंदोलन के शताब्दी वर्ष पर स्मारिक का प्रकाशन भी कर रहा है। जिसकी छपाई का काम 15 अगस्त से पूरा होगा। बैठक में वार्षिक सम्मेलन के स्थान, व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुई। वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा को उनके पर्यावरणीय धरातलीय कार्य, साहित्य एवं सामाजिक कार्यों में अहम भागीदारी पर पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित करने के अनुरोध का प्रस्ताव पारित किया गया। उत्तराखंड सरकार से भारत सरकार को मलड़ा का नाम चयनित कर भेजने की मांग की गई। इस दौरान वृक्ष प्रेमी मलड़ा के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर बाला दत्त तिवारी, इंद्र सिंह परिहार, अंबा राम आर्य, बंशीधर जोशी, हरीश लाल साह, बसंत बल्लभ पांडे, गणेश जोशी, भवानी राम आगरी, गोविंद भंडारी, दलीप सिंह खेतवाल, रमेश प्रकाश पर्वतीय, त्रिलोक सिंह भटखोलाआदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments