HomeUttarakhandBageshwarBreaking: जिला पंचायत में 8 करोड़ के वार्षिक बजट को मंजूरी

Breaking: जिला पंचायत में 8 करोड़ के वार्षिक बजट को मंजूरी

— जिला पंचायत बागेश्वर के सामान्य निकाय की बैठक
— कई नये विकास कार्यों के प्रस्ताव सदन में पारित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत बागेश्वर की सामान्य बैठक में जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 8 करोड़ के वार्षिक बजट को मंजूरी दी गयी। जिसमें 2.5 करोड़ रुपये वेतन भत्तों एवं 5.5 करोड़ की धनराशि से विकास योजनाओं में खर्च होगी।

जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की वर्ष 2022-23 के लिए 8 करोड़ के वार्षिक बजट को मंजूरी दी गयी। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बैठक में जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2022-23 की वार्षिक बजट एवं उसके तहत किये जाने वाले कार्यो पर सदन को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वार्षिक बजट में लगभग 2.5 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन भत्तों एवं पेशन में खर्च होंगे, जबकि 5.5 करोड़ की धनराशि जनपद के विभिन्न विकास कार्यो में खर्च की जाएगी। उन्होंने सदस्यों से समय पर कार्ययोजना उपलब्ध कराकर उसे तत्काल ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता होने पर ओपन जिम बनाने, कौसानी में पीपीपी मोड़ के तहत पार्क एवं पार्किंग बनाने, छोटे छोटे कस्बों में पार्किंग स्थल बनाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में स्ट्रीट लाइट लगाने व यात्री सेट बनाने सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रियों के बैठने के लिए बेंचेज बनाने के साथ कांडा के हथर्सिया में गौ सदन बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किए गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के बजट का शत—प्रतिशत सदुपयोग किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों से अपने अपने क्षेत्रों में किये जाने वाले निर्माण कार्यो की कार्ययोजना समय से उपलब्ध कराने की अपील की। कहा कि समय से कार्य योजना मिलने से उन्हें ऑनलाइन करने में जहां सुविधा होगी वही स्वीकृत कार्य योजनाओं के किये तत्काल बजट आबंटन का आवंटन भी किया जाएगा। जिससे समय पर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य भी पूरा हो पाएंगे। बैठक में जिला पंचायत सदस्य पूरन गड़िया, सुरेंद्र खेतवाल, रूपा कोरंगा, गोपा धपोला, इंदिरा परिहार, सुनीता आर्य, भावना दोसाद, पूजा आर्या, प्रभा गड़िया, जनार्दन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, चन्दन रावत, मदन राम, नवीन नमन आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments