भव्य कलश यात्रा के साथ श्री पंचेश्वर महादेव का 28 वां वार्षिकोत्सव प्रारम्भ

✒️ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। धार्मिक आस्था के केंद्र श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर के 28 वें वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ महिलाओं द्वारा…

श्री पंचेश्वर महादेव का 28 वां वार्षिकोत्सव प्रारम्भ

✒️ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। धार्मिक आस्था के केंद्र श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर के 28 वें वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ हो गया है। जिसका आयोजन श्री 1008 श्री मौनी जी महाराज के पावन सानिध्य में किया जा रहा है।

पंचेश्वर मंदिर के लिए आज महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर परिसर तक कलश यात्रा निकाली। वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर इस आज 30 जून से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भी शुरू हो चुका है। इस मौके पर नगर के भक्तगणों, संतों एवं महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में विशाल शोभा यात्रा निकाली। जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस श्री पंचेश्रवर महादेव के प्रांगण में पहुंची।

कथा वाचन प्रतिदिन 03 से सांय 06 बजे तक

मंदिर कमेटी द्वारा बताया गया है कि 28वें वार्षिकोत्सव का 06 जुलाई शनिवार तक श्री 1008 श्री मौनी जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजन जारी रहेगा। जिसमे राजेन्द्र महाराज श्री धाम वृंदावन व्यासपीठ कथामृत का रसास्वादन नित्य 3 बजे सायं 6 बजे तक कराएंगे।

भागवत कार्यक्रम में श्रीमती दया नेगी एवं भुबन नेगी मुख्य यजमान रहेंगे। इसके साथ ही आगामी 7 जुलाई को विशाल महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शिव मंदिर धर्म शाला समिति, महिला सत्संग समिति एवं समस्त नगर क्षेत्र वासियों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *