देहरादून। उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर आई है, पौड़ी जिले के राइफल मैन अनिल सिंह चौहान राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद हो गए हैं। गुरुवार को शहीदों के परिवारों को सेना की ओर से शहादत की सूचना दी गई।
अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के सिपाही थे। वह पौड़ी जिले के द्वारीखाल के रहने वाले थे। शहीद के पिता का नाम बृज मोहन सिंह चौहान है और वह भी सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता का नाम कांति देवी है। उसका बड़ा भाई भी फौज में है। वह शादीशुदा है। शहीद की बहन की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक शहीद अनिल चौहान की मई माह में शादी होने वाली थी। शहादत की खबर से परिवार और गांव में शोक व्याप्त है। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड में कोरोना के तीन मरीजों की मौत, नए केसों की संख्या 628
उत्तराखंड : इस IAS अधिकारी को मिली आबकारी विभाग में बड़ी जिम्मेदारी, देखें आदेश