BJP के सपोर्ट से खफा पड़ोसियों ने किया मुस्लिम दंपती पर हमला, मामला दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुछ समय पूर्व भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पर मुस्लिम युवक बाबर की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है, वहीं अब उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में भी ऐसा ही एक मामला आया है। जहां भाजपा के पक्ष में प्रचार करने वाले मुस्लिम दंपत्ति पर हमला किया गया है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के भूतबंगला निवासी महिला और उसके पति को विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का समर्थन करना बहुत महंगा साबित हो गया। दंपत्ति की उसके ही पड़ोसियों ने बुरी तरह पिटाई की, जिससे वह घायल हो गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार भूतबंगला, वार्ड नंबर 20 निवासी परवीन जहां पत्नी अनीस मियां ने एक तहरी सौंपी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उसके पति अनीस मियां भाजपा कार्यकर्ता हैं और पूरा परिवार भाजपा का सहयोग करता है। विधानसभा चुनाव में उसने और उसके स्वजनों ने भाजपा के चुनावी कार्यक्रम में भाग लिया था। जिससे उसके आस पास के मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए थे। तब से वह लोग उनसे रंजिश रखने लगे।
तहरीर में कहा गया है कि बुधवार शाम को वह पति अनीस मियां उर्फ गुड्डू के साथ दुकान के आगे खड़ी थी। इसी बीच मोहल्ले के ही युनुस और उसकी पत्नी रेशमा, इरफान और दो अन्य युवक वहां पर धारदार हथियार लेकर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने गाली—गलौज की, विरोध करने पर यह कहते हुए पिटाई कर दी कि उन्हें बीजेपी का साथ देने की सजा मिलेगी। आरोप लगाया है कि हमलावर युनुस ने अपने हाथ में लिए चाकू से उस पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। उसके पति पर भी लाठी डंडों से हमला किया गया। इधर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।