कालाढूंगी। 14 वर्षीय बालिका घर वालों की डांट फटकार से नाराज होकर मंगलवार को घर से फरार हो गई । बुधवार को बालिका के माता पिता ने घटना की सूचना कालाढूंगी थाने में देकर बालिका को ढूढ़ने की गुहार लगाई थाना अध्य्क्ष दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि असरत अली पुत्र गुलाम अली निवासी वार्ड नंबर-03 थाना कालाढूंगी नैनीताल ने थाने में आकर सूचना दी थी कि उनकी पुत्री 14 वर्षीय बेटी बिना बताए मंगलवार को घर से मम्मी की डांट के कारण कहीं चली गई है। तब से वापस घर नहीं आई है जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश सुरु कर दी गई है।