✍️ जिला अस्पताल की बदहाली को लेकर चढ़ा पारा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला अस्पताल की बदहाली के खिलाफ कांग्रेस अपना अभियान जारी रखे हुए है। लगातार ध्यानाकर्षण के बाद भी हालात में सुधार प्रतीत नहीं होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया और उन्होंने बागेश्वर जिले के जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया। साथ ही सभा कर वक्ताओं ने कहा कि जब तक हालात नहीं सुधरते, तब तक उनका यह अभियान जारी रहेगा।
जिला महामंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभाम में वक्ताओं ने कहा कि जिला अस्पताल में दूरस्थ्य क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यहां की बदहाल व्यवस्था के चलते उन्हें समय पर इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। अल्ट्रासाउंड से लेकर अन्य व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी हैं। इस समस्या को कांग्रेस कई बार उठा चुकी है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। कांगेस इस तरह की मानसिकता को कतई नहीं पनपने देगी। जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की है। सभा के बाद जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया। इस मौके पर गोकुल परिहार, प्रकाश बाछमी, सुल्तान खान, राहुल कुमार,कमलेश गड़िया, प्रेम दानू, पंकज कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।