Breaking NewsCrimeUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : एसडीएम की कथित थप्पड़बाजी से गुस्साए वकीलों ने फैजाबाद- रायबरेली रोड किया जाम
पीयूष मिश्रा
अयोध्या। मिल्कीपुर के एसडीएम द्वारा एक वादकारी को मास्क पहनने के बावजूद कथित रूप से थप्पड़ मार देने से नाराज मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने फैजाबाद —रायबरेली रोड जाम कर दिया। नाराज अधिवक्ताओं ने फैजाबाद रायबरेली रोड किया जाम। वकीलों का आरोप था कि मिल्कीपुर के एसडीम ने एक व्यक्ति को मास्क पहनने के बावजूद थप्पड़ मार दिया। एसडीएम मिल्कीपुर के अड़ियल रवैया से तहसील के सामने वकीलों ने रायबरेली रोड किया जाम। जाम की खबर पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर एडीएम प्रशासन संतोष सिंह भी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे अधिवक्ताओं को मना कर चक्का जाम खुलवाया। अभी प्रशासन और अधिवक्ताओं के बीच वार्ता जारी है।