अल्मोड़ा : गल्ला विक्रेताओं का फूटा आक्रोश, जुलूस—प्रदर्शन, बंशीधर की बर्खास्ती की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला और सरकार के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभा में लंबित मांगों पर निर्णय ​नहीं लिये जाने पर आंदोलन को उग्र रूप देने का ऐलान किया गया। साथ ही शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत द्वारा दिये गये बयान की तीखे शब्दों में आलोचन करते हुए उनकी बर्खास्ती की मांग की गई।

नंदा देवी प्रांगण में जुलूस से पूर्व हुई सभा में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जनपद अल्मोड़ा द्वारा पूर्व में दिये ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा की गयी। वक्ताओं ने इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि हड़ताल के इतने दिन बीत जाने के बावजूद सरकार द्वारा उनकी समस्याओं व मांगों को कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद के सभी विक्रेता प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर 01 सितम्बर, 2021 से हड़ताल पर हैं तथा खाद्यान्न वितरण बन्द है। इस मौके पर पुन: एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि पर्वतीय क्षेत्र के विक्रेताओं को प्रतिमाह मानदेय के रूप में तीस हजार रुपया स्वीकृत करते हुए लाभांस प्रति कुन्तल 250 किया जाये। उन्होंने खाद्य मंत्री बंशीधर भगत द्वारा दिये गये बयान की कड़ी निंदा की गई तथा सरकार से मांग की गई कि ऐसे बयान देने वाली मंत्री को सरकार से बर्खास्त किया जाय। प्रत्येक विक्रेता का सामूहिक बीमा योजना के अन्तर्गत दस लाख का बीमा किया जाने की मांग की गई। केन्द्रीय खाद्य योजना एवं अन्तोदय योजना के अन्तर्गत बांटे गये खाद्यान्न के बिलों का तत्काल भुगतान किये जाने की मांग भी की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में नई दुकानें तभी आबंटित की जाय जब पुरानी दुकाने में यूनिटों की संख्या 4 हजार से कम न हो। मांग की गई कि पुराने विक्रेताओं को ऑनलाईन कार्य करने को बाध्य न किया जाये। यह नियम नई दुकाने के लाइसेंस निर्गत करने में ही की जाय।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा मांगों पर शीघ्र उचित निर्णय नहीं लिया गया तो हड़ताल जारी रहेगी और आन्दोलन को उग्र रूप दिया जायेगा। इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को पूरा नहीं करती है तो जितने भी गल्ला विक्रेता भाजपा से संबद्ध हैं वह पार्टी पद व सदस्यता से सामूहिक त्यागपत्र दे देंगे। सभा, प्रदर्शन, जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिला महामंत्री संजय साह रिक्कू, जिला महामंत्री केशर सिंह, प्रदेश संयोजक अभय साह, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, अध्यक्ष सोमेश्वर रमेश भाकुनी, अध्यक्ष कटारमल सुंदर भोजक, अध्यक्ष बाड़ेछीना प्रकाश भट्ट, अध्यक्ष अल्मोड़ा भूपाल सिंह, अध्यक्ष लमगड़ा इन्द्र सिंह उसीला, अध्यक्ष रानीखेत राजेन्द्र सिंह मेहरा, अध्यक्ष द्वाराहाट रमेश कांडपाल सहित तमाम सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *