सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आनंदी एकेडमी विद्यालय उत्तराखंड स्कूल डांस एंड सिंगिंग चैंपियन रहा। सीजन फोर के आडिशन में 70 विद्यालयों के 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता एमजेरो डांस स्टूडियो हल्द्वानी में हुई। डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह ने आयोजित की थी। बच्चों ने नृत्य एवं गायन में बेहतर किया। उन्हें मेडल तथा प्रमाण पत्र दिए गए।
यह प्रतियोगिता राज्य के चार अलग-अलग शहरों में आयोजित की जा रही है। जिसका सेमी फाइनल जनवरी में हल्द्वानी में होगा। विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन भाकुनी ने बताया कि मुंबई में प्रतियोगिता का सेमीफाइनल होगा। जहां दो मशहूर हस्तियां बालीवुड कोरियोग्राफर भी रहेंगे। फाइनल में बच्चों को जज करेंगे। विनर को ट्राफीज तथा एक लाख रुपये धनराशि प्रदान करेंगे। प्रधानाचार्य गौरव पंत ने बताया कि भविष्य में भी प्रतियोगिताएं होंगी।