Breaking NewsDehradunUttarakhand
देहरादून न्यूज : सीएम बोले-ग्रोथ सेंटरों के आउटपुट का आंकलन किया जाए
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में उद्योग विभाग के अंतर्गत ग्रोथ सेंटर योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखा जाए कि संचालित ग्रोथ सेंटरों से संबंधित क्षेत्रवासियों की आय में कितनी बढोतरी हुई है। हर ग्रोथ सेंटर के आउटपुट का आंकलन किया जाए। एग्रीबिजनेस से जुङ़े ग्रोथ सेंटरों को माइक्रो फूड प्रोसेसिंग से भी जोड़ा जा सकता है। ग्रोथ सेंटरो के उत्पादों की क्वालिटी और मार्केटिंग सुनिश्चित की जाए। ऑनलाइन मार्केटिंग पर भी ध्यान दिया जाए। बताया गया कि 96 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत किए जा चुके हैं।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?