CNE DESK, UTTARAKHAND/देश के गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च 2023 को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा अहम है। अमित शाह हरिद्वार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं। यही कारण है कि हरिद्वार में सहकारिता विभाग प्रशासन के साथ मिलकर उनके स्वागत की तैयारी में जुटा है।
इधर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अमित शाह के दौरे को लेकर तमाम दिशा—निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री 31 मार्च को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में कई योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 31 मार्च, 2023 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता तमाम सहकारिता समितियों के कम्प्यूटरीकरण का शुभारम्भ भी करेंगे। समाचार लिखे जाने तक अमित शाह के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी थी। जल्द ही अपडेट दिया जायेगा।