AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग हल्दूचौड़ : 108 एम्बुलेंस से टकराई गाय, दर्दनाक मौत, चालक गाड़ी छोड़ कर भागा
विक्की पाठक
मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में हल्दूचौड़ से गुमटी के बीच शिवपुरी कॉलोनी के ठीक सामने हाइवे पर लालकुआं लोकेशन की एम्बुलेंस से देर रात सड़क पार कर रही गाय जा भिड़ी।
108 एम्बुलेंस की गति तेज होने के कारण गाय एम्बुलेंस के बोनट के नीचे फस गई, उक्त हादसा देर रात कब हुआ इसका अभी पता नही चल पा रहा है। लेकिन लोकेशन के मार्फत 108 एम्बुलेंस लालकुआं से हलद्वानी की ओर आ रही होगी इस बीच यह हादसा हुआ होगा।
मानवता को शर्मशार करता मामला तब सामने आया जब एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस मौके के पर ही छोड़कर चले गए और गाय की एम्बुलेंस के बोनट के नीचे फंसकर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। लेकिन अभी तक किसी के भी द्वारा गाय के शव को एम्बुलेंस के नीचे से नही निकाला गया है।