अल्मोड़ा : यहां फुटबॉल के मुकाबले शुरू, Ambedkar Ranikhet की टीम ने जीता पहला मैच

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एनटीडी फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा के तत्वाधान में स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन यहां रैमजे फील्ड हीराडुंगरी में शुरू…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एनटीडी फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा के तत्वाधान में स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन यहां रैमजे फील्ड हीराडुंगरी में शुरू हो गया है। आज पहला मैच Ambedkar Ranikhet और Soccer Boys के बीच खेला गया। Ambedkar Ranikhet की टीम ने यह मैच 4-2 से जीत लिया, जिसमें टीम के जगदीश व राजू ने 2-2 गोल किये। मैन आफ द मैच राजेंद्र बिष्ट रहे।

प्रतियोगिता का उद्धाटन पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अकरम खान ने किया। रैमजे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय विल्सन ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस मौके पर खिलाड़ियों के अलावा नरेश वर्मा, रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, कैलाश, मनीष जोशी, रणजीत भंडारी, एलके पंत, दीपक वर्मा, देवेंद्र बिष्ट, भैरव गोस्वामी, हरीश कनवाल, पंकज लटवाल, राकेश तिवारी, ब्रजेश बिष्ट, आबिद अली, संतोष बिष्ट, प्रशांत साह, थ्रीश कपूर आदि उपस्थित थे। announcer धीरेंद्र मर्तोलिया रहे। संचालन ​गिरीश धवन ने किया। मैच के संचालन में सभासद सौरभ वर्मा ने सहयोग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *