अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कोरोना पाजिटव पाए जाने के बाद जिला चिकित्सालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान मेडिकल सेवाएं मेडिकल कालेज से जारी रहेंगी।
ब्रेकिंग न्यूज : अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव मिले
अम्बेडकर नगर। अंबेडकर नगर जनपद के जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कल जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी गौतम को सांस की तकलीफ के कारण तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर किया गया था। अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। उनके सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है वे कल ही जिला चिकित्सालय से लखनऊ के लिये रेफर किए गए थे।