CNE DESK ALMORA/उत्तराखंड में विगत कई दिनों से मौसम के बदलते मिजाज की गवाही अल्मोड़ा भी दे रहा है। आसमान में छाए बादलों के बीच कभी—कभार सूर्य देवता झांकते हैं तो एक अद्भुत नजारा उत्पन्न होता है।
मौसम अल्मोड़ा का : धूप—छांव के इस खेल के बीच सुबह—शाम लग रही धुंध भी एक अलग अहसास कराती है। प्रकृति के इस मनोरम दृश्य को प्रकृति प्रेमी (Nature Lover) शिक्षक बलवंत मेहता ने अपने कैमरे में कैद किया हैै। उन्होंने अल्मोड़ा के मनोरम प्राकृतिक नजारों के जो चित्र खींचे हैं, वह एक आत्मिक सकून का अहसास कराते हैं।
इन चित्रों में आप देख सकते हैं कि अल्मोड़ा के आकाश में शाम ढलने से पूर्व आसमान में धीरे—धीरे बादल किस प्रकार आ रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में तड़के सुबह का नजारा है। जब सूर्य देवता के कुछ देर के आगमन के दौरान घना कोहरा पहाड़ों को घेरे हुए है।
मेहता द्वारा खींचे गये छायाचित्रों में अल्मोड़ा की शाम को भी आप देख सकते हैं। जब शहर में अवस्थित मकानों की लाइटें जलना शुरू हो जाती हैं और आकाश में बादल कुछ घिरने तो कुछ छंटने का उपक्रम करते दिखाई देते हैं।
निश्चित रूप से प्रकृति प्रेमी बलवंत मेहता ने अपने कैमरे से अल्मोड़ा के मौसम के विविध आयामों के दर्शन करा दिए हैं। हिल स्टेशन अल्मोड़ा का यह नजारा सच में बहुत शानदार है।