अद्भुत : मौसम अल्मोड़ा का ! तस्वीरों में देखिए हिल स्टेशन का शानदार नजारा

CNE DESK ALMORA/उत्तराखंड में विगत कई दिनों से मौसम के बदलते मिजाज की गवाही अल्मोड़ा भी दे रहा है। आसमान में छाए बादलों के बीच…

मौसम अल्मोड़ा का

CNE DESK ALMORA/उत्तराखंड में विगत कई दिनों से मौसम के बदलते मिजाज की गवाही अल्मोड़ा भी दे रहा है। आसमान में छाए बादलों के बीच कभी—कभार सूर्य देवता झांकते हैं तो एक अद्भुत नजारा उत्पन्न होता है।

मौसम अल्मोड़ा का

मौसम अल्मोड़ा का : धूप—छांव के इस खेल के बीच सुबह—शाम लग रही धुंध भी एक अलग अहसास कराती है। प्रकृति के इस मनोरम दृश्य को प्रकृति प्रेमी (Nature Lover) शिक्षक बलवंत मेहता ने अपने कैमरे में कैद किया हैै। उन्होंने अल्मोड़ा के मनोरम प्राकृतिक नजारों के जो चित्र खींचे हैं, वह एक आत्मिक सकून का अहसास कराते हैं।

मौसम अल्मोड़ा का

इन चित्रों में आप देख सकते हैं कि अल्मोड़ा के आकाश में शाम ढलने से पूर्व आसमान में धीरे—धीरे बादल किस प्रकार आ रहे हैं। वहीं एक अन्य ​फोटो में तड़के सुबह का नजारा है। जब सूर्य देवता के कुछ देर के आगमन के दौरान घना कोहरा पहाड़ों को घेरे हुए है।

मौसम अल्मोड़ा का

मेहता द्वारा खींचे गये छायाचित्रों में अल्मोड़ा की शाम को भी आप देख सकते हैं। जब शहर में अवस्थित मकानों की लाइटें जलना शुरू हो जाती हैं और आकाश में बादल कुछ घिरने तो कुछ छंटने का उपक्रम करते दिखाई देते हैं।

मौसम अल्मोड़ा का

निश्चित रूप से प्रकृति प्रेमी बलवंत मेहता ने अपने कैमरे से अल्मोड़ा के मौसम के विविध आयामों के दर्शन करा दिए हैं। हिल स्टेशन अल्मोड़ा का यह नजारा सच में बहुत शानदार है।

मौसम अल्मोड़ा का

अल्मोड़ा के करीब दिखा राष्ट्रीय पक्षी मोर

http://creativenewsexpress.com/now-take-piruls-hotcakes-bowls-and-plates/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *