AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ाः अल्टो कार चालक गिरफ्तार, ये रही वजह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद में पुलिस चेकिंग करते आ रही है। अब तक कई चालक शराब के नशे में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इधर एक और चालक शराब के नशे में वाहन चलाते गिरफ्तार कर लिया और उसकी अल्टो कार सीज कर ली गई।
मामला गत दिवस का है। लमगड़ा पुलिस ने अल्टो कार संख्या यूके 01 टीएस 4398 को चैक किया, तो उसका चालक भानु प्रकाश जोशी पुत्र हीरा बल्लभ जोशी निवासी बड़सीमा, थाना लमगड़ा शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसकी अल्टो कार को सीज किया गया।