HomeAccidentBageshwar Breaking: अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 04 लोग घायल, एक हायर सेंटर रैफर

Bageshwar Breaking: अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 04 लोग घायल, एक हायर सेंटर रैफर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले अंतर्गत कपकोट से गढ़खेत की तरफ जा रही एक अल्टो कार हाइडिल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार घायल हो गए। एक गंभीर रूप से घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

बीते बुधवार की देर रात आल्टो संख्या यूके 02-2857 नेपाली मजदूरों को लेकर कपकोट से गढ़खेत जा रही थी। म्यूजिक सिस्टम में लीड लगाते समय चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची। स्थानीय निवासी चालक कमल सिंह गढ़िया समेत तीन नेपाली मजदूरों को रेस्क्यू किया। गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय नवीन निवासी नेपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। उसके सिर में चोट होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। गुरुवार को डाक्टरों ने उसे यहां से हायर सेंटर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अन्य तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments