अल्मोड़ा, 10 अगस्त। राज्य खाद्य एवं औषधी विश्लेषणशाला रूद्रपुर की जांच में अल्मोड़ा से गत वर्ष लिये गए तीन खाद्य पदार्थों के नमूने फेल पाए गए हैं। अब संबंधित विक्रेताओं को नोटिस भेज जा रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग अल्मोड़ा ने गत वर्ष तीन सैंपल लिये थे, जो अशोका धनिया पाउडर, खुला दूध, किंग रिफाइंड तेल के सैंपल थे। इन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधी विश्लेषणशाला रूद्रपुर भेजा गया था। इनकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है। जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत ने बताया कि ये तीनों सैंपल गुणवत्ता में निम्न पाए गए। अब खाद्य सुरक्षा विभाग अल्मोड़ा द्वारा संबंधित विक्रेताओं व निर्माणकर्ता को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 46 (4) के अंतर्गत नमूने की पुन: जांच हेतु नोटिस भेजा जा रहा है। श्री रावत ने बताया कि निर्धारित अवधि में नमूने की जांच नहीं कराने पर नियमानुसरर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
रिपोर्ट : जांच में फेल पाए अल्मोड़ा के तीन सैंपल
अल्मोड़ा, 10 अगस्त। राज्य खाद्य एवं औषधी विश्लेषणशाला रूद्रपुर की जांच में अल्मोड़ा से गत वर्ष लिये गए तीन खाद्य पदार्थों के नमूने फेल पाए…