सांस्कृतिक रंग से सराबोर हुआ अल्मोड़ा का ऐतिहासिक मल्ला महल

✍️ शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय गोलज्यू महोत्सव का आगाज ✍️ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक…

सांस्कृतिक रंग से सराबोर हुआ अल्मोड़ा का ऐतिहासिक मल्ला महल

✍️ शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय गोलज्यू महोत्सव का आगाज
✍️ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल में आज से फिर चहल—पहल शुरु हो गई है। जहां संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के बैनर तले गोलज्यू महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। सुबह ​प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद नंदादेवी मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकली, जो मल्ला महल पहुंची। शोभायात्रा के साथ ही पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

मल्ला महल में मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी भी प्रमुख रुप से शामिल रहे। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण में ऐसे महोत्सव अहम् भूमिका निभाते हैं, जो लोक कला व लोक विधाओं का समझने और उनसे जुड़ने का अवसर प्रदान करने के साथ ही कलाकारों को मंच उपलब्ध कराते हैं।

उन्होंने कहा कि समिति का यह प्रयास विलुप्त होती लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने का अच्छा प्रयास है। अतिथियों ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनांए दीं। इससे पूर्व स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत रंगारंग लोक संस्कृति के कार्यक्रमों का सिलसिला चल पड़ा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, सचिव प्रकाश बिष्ट, पूरन रौतेला, ललित मोहन, अमर बोरा, प्रतेश पांडे, पीतांबर पांडे समेत कई गणमान्य लोग, कलाकार मौजूद रहे।
ये होंगे खास आकर्षण

गोलज्यू महोत्सव में डांस आफ इंडिया, छपेली, चौफला गरबा, फाग, धूमर आदि विविध लोक संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। इसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत उत्तराखंड व अल्मोड़ा के स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा लोकगीत, लोकनृत्य, रंगोली व ऐपण प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही सुरेश प्रसाद सुरीला, रोशन बनौला, साहिल कुमार, राकेश खनवाल, रुचि आर्य, इंदर आर्या, नवीन पाठक, प्रियंका राजन, सूरज प्रकाश आदि चर्चित कलाकारों की स्टार नाइटें महोत्सव में शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *