✍️ सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सिविल सर्विसेज के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए ट्रायल के बाद राज्य की बैडमिंटन टीम में अल्मोड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी डीके जोशी का पांचवीं बार चयन हुआ है। मालूम हो कि 45 प्लस आयुवर्ग के डीके जोशी स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रहे हैं और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष भी हैं।
गत नवंबर में सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल के बाद राज्य स्तरीय ट्रायल संपन्न हो गए। राज्य स्तरीय ट्रायल परेड ग्राउंड देहरादून के बैडमिंटन हाल में हुए। जिसमें राज्य की टीम में अल्मोड़ा के खिलाड़ी डीके जोशी का 45 प्लस आयुवर्ग में पांचवीं बार चयन हुआ है। उन्होंने ट्रायल में टिहरी, उत्तरकाशी व हरिद्वार के प्रतिभागियों को पराजित कर उत्तराखंड सिविल सर्विसेज की बैडमिंटन टीम में अपनी जगह बनाई। अब सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 3 जनवरी से 8 जनवरी, 2025 तक आयोजित होंगी। यहां उल्लेखनीय है कि डीके जोशी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी के साथ ही डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हैं, जो वर्तमान में एपीएचसी भाट नयालजूला, हवालबाग में फार्मेसी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। श्री जोशी के पांचवीं बार टीम में शामिल होने पर यहां बैडमिंटन परिवार ने खुशी का इजहार किया है और डीके जोशी को शुभकामनाएं प्रदान की हैं। खुशी जाहिर करने वालों में जिला बैडमिंटन संघ परिवार के सचिव डा. संतोष बिष्ट, डा. नंदन बिष्ट, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्तियाल, हरीश अधिकारी, हिमांशु राज, अरविंद जोशी, गोकुल मेहता, राकेश जायसवाल, संजय नज्जौन, बैडमिंटन कोच अरुण बंग्याल सहित उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार समेत कई खेल प्रेमी शामिल हैं।