Almora: तहसील दिवस में दर्ज हुई 27 शिकायतें, स्टालों से ग्रामीण हुए लाभान्वित

— एडीएम मर्तोलिया ने दिए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले की लमगड़ा तहसील अंतर्गत राइंका लमगड़ा में तहसील दिवस/बहुद्देश्यीय शिविर लगा।…

— एडीएम मर्तोलिया ने दिए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की लमगड़ा तहसील अंतर्गत राइंका लमगड़ा में तहसील दिवस/बहुद्देश्यीय शिविर लगा। जिसमें 27 शिकायतें दर्ज हुई। तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए एडीएम सीएस मर्तोलिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए शीघ्र इन शिकायतों का निस्तारण किया जाए। शिविर में लगे स्टालों से ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए आज अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में तहसील लमगड़ा के राजकीय इंटर कालेज लमगड़ा के परिसर में तहसील दिवस/बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 27 शिकायतें दर्ज हुई। एडीएम ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें एवं समय से उनका निस्तारण करें।इस मौके पर लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभागीय स्टाल लगाए गए। इनके माध्यम से सहकारिता विभाग ने 40 किसानों को तरल कंसोटिया व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की किट, समाज कल्याण की ओर से 12 विकलांगों को सहायक उपकरण, 8 दिव्यांगों को लाठियां, 2 को व्हील चेयर, एक को कान की मशीन व एक व्यक्ति को कमर की बेल्ट उपलब्ध कराई गई। इस दौरान कई समस्याएं उठीं। जिनके अविलंब निस्तारण के निर्देश एडीएम ने दिए। शिविर में ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल, जिला पंचायत सदस्य देवकी देवी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, सीएमओ डॉ आरसी पंत तहसीलदार लमगड़ा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चिकित्सा स्टाल भी लगा

लमगड़ा: जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर लमगड़ा में आयोजित तहसील दिवस के साथ लगे बहुद्देश्यीय शिविर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय संग्रोली ने भी स्टाल लगाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन सिंह पांगती, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, एमपीडब्ल्यू टीका सिंह नेगी ने सहयोग प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *