Breaking News : क्वारब में स्मैक के साथ पकड़ा गया अल्मोड़ा का युवक

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्मैक के साथ अल्मोड़ा के एक…

क्वारब में स्मैक के साथ पकड़ा गया अल्मोड़ा का युवक



सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्मैक के साथ अल्मोड़ा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 02.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत एसपी अपराध/यातायात नैनीताल, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवं डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के कुशल नेतृत्व में चेकिंग की गई।

गत दिवस चौकी प्रभारी खैरना एसआई धर्मेंद्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक गोविंदी टम्टा, हेड कांस्टेबल सतनाम सिंह, कांस्टेबल आनंद राणा के द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की गई।

इस दौरान क्वारब बैरियर के पास से आरोपी मिहिर टम्टा उम्र 23 साल पुत्र राजेश कुमार टम्टा निवासी टम्टा मोहल्ला थाना बाजार कोतवाली अल्मोड़ा को शक के आधार पर रोका गया। इस दौरान उसके कब्जे से 02.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *