👉 डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का निर्णय, विश्व फार्मेसी दिवस की रुपरेखा भी तय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जल्द सीएमओ से वार्ता करेंगे और इसके एक माह बाद भी समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम नहीं उठा, तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह निर्णय डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने लिया है। साथ ही संघ ने विश्व फार्मेसी दिवस को धूमधाम से मनाने की रुपरेखा तय कर ली है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक बेस अस्पताल परिसर में स्थित संघ भवन में आयोजित हुई। जिसमें सर्वप्रथम आगामी 25 सितंबर को विश्व फार्मेसी दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों पर मंथन किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। तत्पश्चात संविधान संशोधन समिति द्वारा प्रस्तुत ड्राफ्ट पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें वर्ष 2024 व 2025 चारधाम यात्रा बिलों का भुगतान लंबित रहने, जनपदीय समस्याओं के निराकरण में उदासीनता बरते जाने, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोविड केयर सेंटर में कार्यरत रहे फार्मासिस्टों को अभी तक 11 हजार रुपये का पारितोषिक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई और इसे फार्मासिस्ट संवर्ग की उपेक्षा करार दिया गया। (आगे पढ़ें)
मंत्रणा के बाद तय किया गया कि उक्त मांगों की पूर्ति के लिए जल्द ही संघ का एक शिष्टमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा से मिलकर वार्ता करेगा और इसके एक माह बाद भी समस्याओं के निराकरण की दिशा में कदम नहीं उठने की दशा में संघ आंदोलनात्मक कदम उठाएगा। जिसके तहत सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष डीके जोशी तथा संचालन जिला महामंत्री रजनीश जोशी ने किया। बैठक में इनके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल, प्रांतीय उपाध्यक्ष डीपी जोशी, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य विनय वर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश पपनै, आनंद पाटनी, जितेंद्र देवड़ी, हरीश जोशी, महेश उप्रेती, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

