उत्तराखंड के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गोवा में जमाई धाक

राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन, कई पदक जीते सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः 19 से 26 मार्च तक गोवा मेें आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप…

राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन, कई पदक जीते

राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन, कई पदक जीते

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः 19 से 26 मार्च तक गोवा मेें आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के वरिष्ठ खिलाड़ियों (60 वर्ष से अधिक उम्र) ने शानदार प्रदर्शन किया है।

जिससे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। इस प्रदर्शन में कर्नल वीबी अरोड़ा ने तीन स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि एसएस पुंडीर, एसके पटेट ने स्वर्ण पदक, एसएस पुंडीर, अतुल जोशी, ललित यादव ने रजत पदक तथा पुनीता नागलिया व मधुराका सक्सेना ने 2-2 कांस्य व लेफ्ट जनरल अश्विनी कुमार ने एक कांस्य पदक जीता है। इनमें दो खिलाड़ी अल्मोड़ा के शामिल हैं। अब ये सभी खिलाड़ी सिओल (साउथ कोरिया) में वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने खेल विवरण देते हुए यहां बताया है कि 75 से अधिक आयु के पुरुष वर्ग में अल्मोड़ा के कर्नल वीबी अरोड़ा ने एकल, युगल व मिश्रित युगल के तीनों खिताब जीतकर इतिहास रचा है। इनके अलावा 70 से अधिक आयु के पुरुष युगल वर्ग में देहरादून के एसके पटेट व एसएस पुंडीर की जोड़ी ने लगातार 5वंे वर्ष खिताब जीतकर इतिहास प्रदेश का नाम रोशन किया है।

75 से अधिक आयुवर्ग में महिला वर्ग की मुधराका सक्सेना ने एकल व युगल में 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। 60 से अधिक आयु क पुरुष एकल वर्ग में अल्मोड़ा के अतुल जोशी ने रजत पदक जीता जबकि इसी आयु वर्ग में पुरुष युगल में देहरादून के लेफ्टि. जनरल अश्विनी कुमार ने कांस्य पदक जीता। वहीं 45 से अधिक आयुवर्ग में हरिद्वार से पुरुष एकल में ललित यादव ने रजत पदक जीता। 70 से अधिक आयुवर्ग में महिला एकल व मिश्रित युगल में देहरादून की पुनीता नागलिया ने कांस्य पदक जीता।

श्री मनकोटी ने बताया कि अब ये सभी विजेता खिलाड़ी सिओल (साउथ कोरिया) में वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

इधर जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने एक बैठक कर अल्मोड़ा के अतुल जोशी समेत राज्य के अन्य खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी का इजहार किया और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। बैठक में हर्ष व्यक्त करने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, सचिव डा. संतोष बिष्ट समेत गोकुल मेहता, डीके जोशी, राकेश जायसवाल, संजय नज्जौन, नंदन रावत, अमरनाथ रजवार, विजय प्रताप, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्तियाल, सुरेंद्र भंडारी, डा. अखिलेश, डा. नंदन बिष्ट, अरविंद जोशी, पीएस सांगा, हिमांशु राज आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *