जिला अस्पताल पर बढ़ा पूरा बोझ
अल्मोड़ा के बेस अस्पताल और महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी से अल्ट्रासाउंड सेवा बंद। पूरा लोड जिला अस्पताल पर, मरीजों को घंटों इंतजार के बाद मिल रही अगले दिन की डेट। जानें क्या बोले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य।
CNE REPORTER, अल्मोड़ा। नगर के बेस अस्पताल (Base Hospital) और महिला अस्पताल (Women Hospital) में अल्ट्रासाउंड सेवाएं अचानक बंद हो जाने से मरीजों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों अस्पतालों का पूरा लोड अब एकमात्र जिला अस्पताल (District Hospital) पर आ गया है, जिसके कारण बुधवार को यहां जांच के लिए आए कई मरीजों को अगले दिन की डेट देकर वापस भेजना पड़ा। इस स्थिति से गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर मरीजों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं, क्योंकि उन्हें लंबी लाइनों में घंटों इंतजार के बाद भी जांच नहीं मिल पा रही है।
रेडियोलॉजिस्ट की कमी से ठप हुई व्यवस्था
दरअसल, मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए एक सीनियर रेजीडेंट (Senior Resident) रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई थी। इससे पहले अस्पताल उधार की व्यवस्था पर चल रहा था। इस नियुक्ति से स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं, को बड़ी राहत मिली थी, परंतु अब यह सीनियर रेजीडेंट रेडियोलॉजिस्ट मेडिकल कॉलेज छोड़कर जा चुकी हैं। परिणामस्वरूप, बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच पूरी तरह से बंद हो गई है।
इतना ही नहीं, जिला अस्पताल के एक रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर चले जाने के कारण, इसके अधीन आने वाले महिला अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए, दो प्रमुख अस्पतालों में एक साथ जांच बंद होने से मरीजों की दिक्कतें अत्यधिक बढ़ गई हैं।
जिला अस्पताल में लंबी कतारें
वर्तमान में पूरे नगर में केवल जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। नतीजतन, बुधवार को जिला अस्पताल में दिन भर जांच के लिए मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा, इसके बावजूद उन्हें बिना जांच कराए ही बैरंग लौटना पड़ा और अगले दिन का अपॉइंटमेंट लेना पड़ा।
“मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति की गई थी, लेकिन अब वह छोड़कर चली गई हैं। रेडियोलॉजिस्ट समेत अन्य विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है।”
– डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा।
चूंकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करने की बात कही है, अतः उम्मीद है कि जल्द ही यह समस्या दूर हो सकेगी, तब तक मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

