HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा ब्रेकिंग : दो शराबी कार चालक गिरफ्तार, वाहन सीज, निरस्त होंगे...

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : दो शराबी कार चालक गिरफ्तार, वाहन सीज, निरस्त होंगे लाइसेंस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन ने शराब के नशे में वाहन (अल्टो 800 एवं ऑल्टो वीएक्सआई) चलाने वाले दो चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज कर दिया है। साथ ही आरोपियों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी कर दी गई है। वहीं कार सवार लोगो को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहनों से उनके गंतव्य को किया रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री ओशीन जोशी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामन्त, आरक्षी रवि शंकर, सुनिल कुमार द्वारा लोधिया के पास वाहन संख्या यूके04वी 8691 के वाहन चालक नंदन सिंह बिष्ट पुत्र उमेद सिंह निवासी प्यूडा, नैनीताल तथा वाहन संख्या यूके 19ए 7217 के वाहन चालक विकास पंवार पुत्र प्रभुदयाल निवासी पाताल देवी अल्मोड़ा, जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया।

जिसके बाद इन चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई। दोनों वाहनों में सवार यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहनों में बिठाकर उनके गंतव्य को रवाना किया गया।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सड़क हादसे में SDM Laksar गंभीर रूप से घायल, चालक की मौत

बधाई : उत्तराखंड की अंकिता जोशी ने IIM Nagpur से हासिल किय स्वर्ण पदक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub