सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के निर्देनशन में जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदोरिया के मार्ग निर्देशन में साहसिक खेलों के लिए दूसरे मार्चुला एडवेंचर फेस्टेवल 2021 का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक अल्मोड़ा के मर्चुला क्षेत्र में होगा।
दूसरे Marchula Adventure Festival के बारे में बात करते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि नए साल 2021 के पहले सप्ताह में होने जा रहे द्वितीय मर्चुला एडवेंचर फेस्टेवल में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रीवर क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, कयाकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग प्रदर्शन भी होंगे। चौबे ने बताया कि बाइक रैली का आयोजन 8 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद मैराथन और एमटीबी साइकिल का आयोजन किया जायेगा जो 9 और 10 जनवरी को होगी। पांच दिनों के लिए होने जा रहे इस उत्सव में खाने के स्टॉल के साथ ही विशेष मार्चुला हाट, आगंतुकों के लिए स्थानीय उत्पाद की दुकानें भी शामिल होंगी। उधर पर्यटन मंत्री, सतपाल महाराज ने कहा कि ‘मर्चुला एडवेंचर फेस्टेवल 2021’ पयर्टन की दृष्टि से उत्तराखंड में साहसिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए एक अहम फेस्टेल है। उन्हें यकीन है कि लोग इस आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग और भागीदारी निभायेंगे।