HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: सुबह-सुबह कार से 13 लाख का गांजा पार लगा रहे तीन...

अल्मोड़ा: सुबह-सुबह कार से 13 लाख का गांजा पार लगा रहे तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

👉 सराईखेत से क्रय कर रामनगर ले जा रहे थे गांजा, मंसूबों पर पानी फिरा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार प्रात: एक आर्टिका कार में गांजा भरकर ले जा रहे 03 तस्कर दबोचे गए। ये तस्कर एसओजी व सल्ट थाना पुलिस की टीम ने पकड़े। जिनके कब्जे से करीब 13 लाख रुपये कीमत का 51.950 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

आज सोमवार सुबह एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी व सल्ट थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में साझा टीम सल्ट थाना क्षेत्र के नैल तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सराईखेत की तरफ से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार संख्या HR 38AB 9680 में सवार 03 तीन युवकों के कब्जे से 51.950 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। टीम ने तीनों आरोपियों विशाल सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी शिव विहार कॉलोनी चिल्किया, थाना रामगनर, जिला नैनीताल, मो. अनस पुत्र स्व. अतीक हुसैन, निवासी तेली पुरा बड़ी मस्जिद के पास रामनगर, जिला नैनीताल तथा मो. हासिम पुत्र स्व. खलील अहमद, निवासी तेली पुरा रामनगर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ थाना सल्ट में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की और आवश्यक कार्यवाही की। वहीं कार को सीज कर लिया गया।

पूछताछ में तीनों युवकों ने यह गांजा सराईखेत से रामनगर की ओर ले जाने की बात स्वीकारी। पुलिस गांजे के क्रय व विक्रय स्रोतों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत 12 लाख, 98 हजार, 750 रुपये आंकी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई लखविन्दर सिंह व जय प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार व अवधेश कुमार तथा कांस्टेबल गणेश पाण्डे शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments