HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: हजार लोग हुए लाभान्वित, 69 समस्याएं मौके पर ही निस्तारित

अल्मोड़ा: हजार लोग हुए लाभान्वित, 69 समस्याएं मौके पर ही निस्तारित

👉 पिपली और पैठाणा में लगा बहुद्देश्यीय शिविर, गंभीरता से सुने गए दुखड़े
👉 उत्तराखंड शासन के सचिव डा. पंकज कुमार पांडे भी शिविर में मौजूद रहे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शासन के निर्देशानुसार जिले में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को विकासखंड लमगड़ा के न्याय पंचायत बकस्वाड़ का बहुद्देश्यीय शिविर राजकीय इंटर कालेज पिपली में लगा। इसके अलावा स्याल्दे ब्लाक के पैठाणा में शिविर लगा। दोनों शिविरों में तमाम समस्याएं उठीं और उनका मौके पर निस्तारण हुआ। कुल 69 समस्याओं का समाधान हुआ और हजार लोग लाभान्वित हुए।

खास बात यह रही कि पिपली में आयोजित शिविर में उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को शिविर के माध्यम से अधिकतम लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसमस्याएं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।शिविर के माध्यम से आम लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं, प्रक्रियाओं एवं पात्रता संबंधी जानकारी दी गई। शासन के निर्देशानुसार नामित कुल 28 विभागों ने शिविर में सहभागिता की, जिससे एक ही स्थान पर विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा सका। पिपली के शिविर में लगभग 764 लोगों ने प्रतिभाग किया, जहां कुल 92 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 57 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया। शिविर के दौरान 635 से अधिक व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि जो शिकायतें मौके पर ही निस्तारित करनी संभव नहीं थी, उनके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मौके पर जाकर उनका आंकलन करें एवं उनके समाधान के लिए कार्यवाही करें। शिविर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्या, एसडीएम जैंती सौम्या गर्ब्याल, बीडीओ निवेदिता खुलबे समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व आम लोग मौजूद रहे।
पैठाणा में विधायक के समक्ष उठीं समस्याएं

विकासखंड स्याल्दे के न्याय पंचायत पैठाणा में बहुद्देश्यीय शिविर लगा। जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनसमस्याएं सुनी तथा योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में कुल 234 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। यहां विधायक सल्ट महेश जीना तथा उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा ने समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments