खोल्टा निवासी इस बालिका ने सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में दिखाई प्रतिभा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सीबीएसई की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा-2023 में अल्मोड़ा के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन्हीं होनहार बच्चों में नगर के सरकार की आली खोल्टा निवासी बालिका जीविका नयाल भी शामिल है। जिसने बिना ट्यूशन/कोचिंग के ही अपनी कठिन मेहनत से 94 प्रतिशत अंकों से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इंटेलीजेंस ब्यूरो से सेवानिवृत्त देवेंद्र सिंह नयाल एवं गृहिणी सरस्वती नयाल की होनहार पुत्री जीविका नगर के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल जाखनदेवी, अल्मोड़ा की छात्रा है। खास बात ये है कि जीविका ने पूरी लगन से पढ़ाई में मेहनत की और किसी ट्यूशन या कोचिंग का सहारा नहीं लिया। जीविका की मेहनत रंग लाई और सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार उसने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए। जीविका ने हिंदी में 91, अंग्रेजी में 95, गणित में 95, विज्ञान में 90 व सामाजिक विज्ञान में 96 अंक तथा इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 93 अंक प्राप्त किए हैं। जीविका ने भविष्य में अधिक मेहनत के बल पर और बेहतर प्रदर्शन का इरादा रखा है। जीविका का लक्ष्य इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल करना है।