👉 विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी तेज, सभी सदस्यों से हिस्सा लेने का आह्वान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा आगामी 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाएगा। पिछले दिनों संगठन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसके कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई थी। अब इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
जिलाध्यक्ष डीके जोशी व वरिष्ठ सदस्य जीएस कोरंगा ने बताया इस बार विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम— ‘Think Health, Think Pharmacist’ है यानी “स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मासिस्ट के बारे में सोचें”। कार्यक्रम में इस थीम पर विस्तृत चर्चा होगी। वरिष्ठ सदस्य जीएस कोरंगा ने बताया कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस कार्यक्रम फार्मासिस्ट सदस्यों के हितों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि संगठन व संवर्ग हित में आगामी 25 सितंबर को फार्मासिस्ट दिवस समारोह में हिस्सा लें। समारोह बहुद्देशीय फार्मेसी भवन, बेस मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में होगा।

