अल्मोड़ा: रोग को हरा चुके ‘टीबी चैंपियन’ हुए सम्मानित

✍️ टीबी उन्मूलन के लिए अधिकाधिक जागरुकता लायें: जिलाधिकारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने टीबी उन्मूलन के लिए अधिकाधिक लोगों को जागरुक…

रोग को हरा चुके 'टीबी चैंपियन' हुए सम्मानित

✍️ टीबी उन्मूलन के लिए अधिकाधिक जागरुकता लायें: जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने टीबी उन्मूलन के लिए अधिकाधिक लोगों को जागरुक करने और इसके लक्षण व उपचार का व्यापक प्रचार—प्रसार करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला फोरम की बैठक में यह बात कही। इस दौरान विधिवत उपचार लेकर टीबी को हरा चुके लोगों को ‘टीबी चैं​पियन’ की संज्ञा देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।

गत शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला फ़ोरम की बैठक हुई। कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में टीबी का उपचार पूरा कर स्वास्थ्य लाभ ले चुके मरीजों को टीबी चैंपियन की संज्ञा दी गई और उन्हें जिलाधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों से अधिकाधिक लोगों तक टीबी उन्मूलन अभियान की जागरुकता फैलाने को कहा। उन्होंने कहा कि टीबी रोग के लक्षणों व इसके उपचार के विषय में जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल, एमओटीसी डॉ. चन्दना टोलिया, फिजीशियन डॉ. हरीश आर्या, चीफ फार्मासिस्ट एचएस परिहार, आनन्द मेहता, मनोज रावत, ललित जोशी आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *