HomeUttarakhandAlmoraAlmora: विद्यार्थी जीवन ही भविष्य तय करता है: मनोज तिवारी

Almora: विद्यार्थी जीवन ही भविष्य तय करता है: मनोज तिवारी

— विधायक ने राइंका हवालबाग में किया विद्यार्थियों व शिक्षकों को सम्मानित
— विधायक निधि से विद्यालय को 05 लाख की धनराशि देने की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधायक मनोज तिवारी ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र—छात्राओं से मुलाकात की और विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक—शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने विद्यालय में टिनशेड के निर्माण के लिए 05 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

विद्यालय में पहुंचने पर विधायक का अभिनंदन हुआ। वहां आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात् विधायक ने शिक्षक—शिक्षिकाओं को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक मनोज तिवारी ने विद्यालय में टिन शेड के निर्माण के लिए पांच लाख की धनराशि की घोषणा भी की। अपने संबोधन में छात्र—छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन जितना सरल है, उतना ही कठिन भी होता है। उन्होंने कहा कि पूरे जीवन में विद्यार्थी जीवन काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यहीं से भविष्य तय होता है और कई उतार चढ़ाव देखते हुए विद्यार्थी संयम से विद्यार्थी जीवन को पार कर एक मुकाम हासिल करता है।

उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी कल राष्ट्र की सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक, औद्योगिक व तकनीकी आदि पहलुओं का संचालक व संवर्द्धक होगा। ऐसे में विद्यार्थी को अध्ययन, चिन्तन-मनन में निष्ठापूर्वक संलग्न रहना चाहिए। तभी देश को श्रेष्ठ वैज्ञानिक, विधिवेत्ता, व्यापारी, इंजीनियर, टेक्नीशियन, शिक्षाशास्त्री, समाजशास्त्री और अर्थशास्त्री मिलेंगे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश रावत, वर्तमान प्रधानाचार्य डीडी तिवारी, एसएमसी अध्यक्ष रवीन्द्र मुस्यूनी, पीटीए अध्यक्ष जितेन्द्र काण्डपाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, ज्योली प्रधान प्रतिनिधि भोपाल राम, पीयूष नेगी, दिनेश पंत, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, यूथ ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह, कमल सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub