👉 अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त आवासों को यथासमय ठीक कराने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए। साथ ही कर्तव्यनिष्ठा व सतर्कता से दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक को सर्वप्रथ्म क्वार्टर गार्ड में मौजूद जवानों ने सलामी दी। उच्चकोटी के टर्न आउट (साज सज्जा) के लिए क्वार्टर गार्ड में मौजूद जवानों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके बाद जवानों से वैपन हैंडलिग (खोलना-जोड़ना) के अभ्यास के साथ–साथ शस्त्रों से संबंधित जानकारियां पूछी। शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार सभी आर्म्स एवं एम्युनेशन का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाईन के विभिन्न शाखाओं जीडी/गणना कार्यालय, कैश कार्यालय, यातायात कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, परिवहन शाखा एवं मौजूदा वाहनों का, स्टोर, व्यायामशाला, भोजनालय, राशन शॉप, सीपीसी कैंटीन, कर्मचारी बैरिकों, पुलिस लाईन के परिसर आदि का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को जवानों की क्रमबद्ध ड्यूटी लगाये जाने के साथ जवानों को गार्द, वीआईपी, संस्थान सुरक्षा, एस्कोर्ट, मुल्जिम ड्यूटियों को सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक रमेश चन्द्र, लाईन मेजर व विभिन्न शाखाओं के प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

