उद्घाटन मैच में सर्किट हाउस की धमाकेदार जीत
CNE REPORTER, अल्मोड़ा। जनपद के हवालबाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत माल में स्व. शेरदा अनपढ़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन सर्किट हाउस और खत्याड़ी इलेवन के बीच रोमांचक उद्घाटन मुकाबला खेला गया, जिसमें सर्किट हाउस की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट द्वारा किया गया। उन्होंने मैदान पर उतरकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उद्घाटन मैच में खत्याड़ी इलेवन ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंततः सर्किट हाउस की टीम ने बाजी मार ली।
खेल के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान
क्रिकेट रोमांच के बीच सामाजिक सरोकारों की झलक भी देखने को मिली। ग्राम पंचायत माल में हंस फाउंडेशन के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
इस खेल आयोजन के दौरान आयोजक राहुल अधिकारी, मोहित बिष्ट, हर्षित, अंकित, सुंदर बिष्ट, महेंद्र सिंह और शिवराज अधिकारी समेत डॉ. गिरीश अधिकारी, पूरन सिंह, कमल बिष्ट और मोहन अधिकारी उपस्थित रहे। खेल प्रेमियों की भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

