दीपिका भंडारी ने इंटरमीडिएट में ताकुला ब्लॉक में किया टॉप, ₹5000 का पुरस्कार
वार्षिक पत्रिका ‘मोनाल’ और त्रैमासिक न्यूज लेटर ‘नाई न्यूज’ का लोकार्पण
CNE REPORTER, अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) नाई में आयोजित द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह में इंटरमीडिएट की छात्रा दीपिका भंडारी को ताकुला विकासखंड में टॉप करने के लिए ₹5000 और प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया।
कक्षा 10 की सपना बिष्ट को भी रणजीत सिंह अल्मिया मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार के तहत इतनी ही धनराशि और सम्मान मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. जगत सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि नीरज पंत ने किया।
इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘मोनाल’ और त्रैमासिक न्यूज लेटर ‘नाई न्यूज’ का लोकार्पण भी हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. पवनेश ठकुराठी ने इस वार्षिकोत्सव को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों को समर्पित बताया, जिसके उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और कुमाउनी लोकनृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
मेधावी छात्रों को सम्मान और पुरस्कार
वार्षिकोत्सव समारोह में मेधावी छात्रों को मोहन सिंह कमला देवी राष्ट्रभाषा पुरस्कारों और प्रतिभा पुरस्कारों से नवाजा गया।
- दीपिका भंडारी (कक्षा 12): इंटरमीडिएट में ताकुला ब्लॉक टॉप करने पर ₹5000 व प्रतीक चिह्न।
- सपना बिष्ट (कक्षा 10): रणजीत सिंह अल्मिया मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार के तहत ₹5000 व प्रतीक चिह्न।
- खुशबू बिष्ट (कक्षा 12): ‘पहरू’ द्वारा आयोजित कविता प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान के लिए ₹1000 व प्रमाण पत्र।
मुख्य अतिथि प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने छात्रों को निरंतर अध्ययन और अपनी छिपी शक्तियों को पहचानने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि नीरज पंत ने परिश्रम के महत्व पर जोर दिया।
सांस्कृतिक झलकियां और लोकार्पण
छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, विद्यालय गीत, ऑपरेशन सिंदूर गीत, विज्ञान नाटक, कुमाउनी लोकनृत्य, और ‘बरसो से मेघा’ हिंदी नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर क्षेपं सदस्य निर्मल सिंह नयाल, तारा देवी, भगवत राम, नंदन सिंह नयाल, गणेश चंद्र शर्मा, डॉ. विनोद कुमार आर्या, अंकित जोशी सहित अनेक अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
