⏩ अधिकारियों व शिकायत केंद्रों के नंबर नहीं उठने के आरोप
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दीपावली पर्व के दौरान भी अल्मोड़ा में चल रही अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता परेशान है। हालत यह है कि बाजार व घरों में लोगों को पता भी नहीं पा रहा कि विभागीय स्तर पर कब कटौती की जायेगी। लोगों का आरोप है कि जब-तब बगैर किसी सूचना के विद्युत कटौती किये जाने से उनके विद्युत संचालित काम प्रभावित हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है और कल दीपावली है, लेकिन इस दौरान भी विभिन्न इलाकों में बिजली की कटोती ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। यह सिलसिला बीते कई दिनों से चल रहा है। लगातार कटौती से व्यापारियों और आम जनता को तमाम किस्म की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज रविवार को भी सुबह और दोपहर के समय कई मोहल्लों में आपूर्ति ठप रही। इसके चलते कई इलाकों में पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। घंटों कटौती से व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। खासकर फोटो स्टेट, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, फोटोग्राफी आदि बिजली चालित दुकानों और संस्थानों में इससे कार्य बाधित हो रहा है और व्यापार पर असर पड़ रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में भी बिजली कटौती की जानी गलत है। इधर इस संबंध में अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता करनी चाही लेकिन उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लापिंग की वजह से यह विद्युत कटौती करनी पड़ रही है। नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गये हैं और पेड़ आदि में उलझ रहे हैं, जिससे जनता को दिक्कतें आ रही हैं। यही कारण है कि लापिंग कराने के साथ ही तारों को व्यवस्थित ढंग से लगाया जा रहा है, जिस कारण शट डॉउन लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल दीपावली पर्व पर विद्युत आपूर्ति बहाल रहे इसलिए यह व्यवस्था की गई है।