सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लुई ब्रेल की 217वीं जयंती पर 4 जनवरी, 2025 यानी कल पूर्वाह्न 11 बजे से एलआर साह रोड स्थित शिवालिक होटल सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए आज तैयारियां की गईं। कार्यक्रम नेत्रहीन संगठन अल्मोड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में विशेष रुप से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें हारमोनियम, तबला, कंबल व पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। तैयारी बैठक में आज चंद्रमणि भट्ट, डा. जेसी दुर्गापाल, जसोद सिंह चौहान, शंकर दत्त भट्ट, दयाकृष्ण कांडपाल, शिवदत्त पांडे, स्वाति तिवारी, कमल बिष्ट, हेमा डालाकोटी, रेशमा परवीन आदि शामिल रहे।