सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस ने उत्तराखंड में फिर से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी है। पुलिस द्वारा आम जन से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा जा रहा है। इसी क्रम में सार्वजनिक वाहन में यात्रा कर रहे लोगों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा मास्क वितरित किये गये।
कोतवाल अरूण कुमार ने आम लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल रहा है, लेकिन आम जन बिना मास्क पहने सार्वजनिक वाहन में सफर कर रहे है, जिससे वायरस के फैलने का डर बना हुआ है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा संक्रमण फैलने से बचाने के लिए आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा चैक पोस्ट लोधिया के पास सार्वजनिक वाहनों में बिना मास्क के यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क वितरित किये गये।