AlmoraUttarakhand

Run for Unity: अल्मोड़ा पुलिस ने दौड़ लगाकर दिया एकता—अखंडता का संदेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस स्मृति दिवस व पुलिस फ्लैग डे के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रघुनाथ सिटी माँल से पुलिस लाईन अल्मोड़ा तक 05 किमी दौड़ आयोजित हुई। जिसमें पुरुष वर्ग में पंकज असवाल, महिला वर्ग में ममता खाती व सीनियर वर्ग में कैलाश पाण्डेय ने बाजी मारी।

इस दौड़ में 40 महिला व 50 पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ की शुरूआत पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने हरी झण्डी दिखाकर की। इसके अलावा दौड़ सम्पन्न होने पर अव्वल रहने वाले पहले तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने एकता, अखण्डता एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी आदि मौजूद रहे।
किस वर्ग में कौन रहे अव्वल

पुरुष वर्ग वर्ग में प्रथम-पंकज असवाल, द्वितीय-ललित बघरी व तृतीय-धीरज कुमार। महिला वर्ग में प्रथम-ममता खाती, द्वितीय-मंजू गोस्वामी व तृतीय-भावना अधिकारी तथा सीनियर वर्ग में प्रथम-कैलाश पाण्डेय, द्वितीय-मनोज मर्तोलिया व तृतीय-पवन कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती