कार्रवाईः वारंटी को अल्मोड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा, एक वारंटी लमगड़ा में गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा इस बीच एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा मफरुरों, ईनामी अभियुक्तों व वांछितों की धरपकड़ एवं न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, वारंट व…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

इस बीच एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा मफरुरों, ईनामी अभियुक्तों व वांछितों की धरपकड़ एवं न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, वारंट व नोटिसों को तामील कराने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी सघन अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
धारा 420 आईपीसी, 66सी, 66डी अधिनियम के तहत पंजीकृत मामले में वांछित आरोपी मंसूर मियां पुत्र सलामत मियां, निवासी दारुलबंद, गली नम्बर 08, थाना पांडेश्वर, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल को चैकी प्रभारी बेस सौरभ भारती व कांस्टेबिल संदीप सिंह ने उसके गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वारंटी मंसूर मिया को न्यायालय एसीजेएम दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल से ट्रांजिट रिमांड पर आज न्यायालय में पेश किया गया। इस वारंटी के विरुद्ध अभियोग राजस्व क्षेत्र भनोली में पंजीकृत हुआ। जो विवेचना के लिए पुलिस को हस्तांतरित हुआ। विवेचक ने वारंटी को 41 (क) का नोटिस तामील कराकर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया, लेकिन न्यायालय द्वारा बार-बार समन जारी करने पर भी यह आरोपी हाजिर नहीं हुआ, तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।
उधर जिले के लमगड़ा थाना पुलिस ने धारा 138 आईटी एक्ट में वाछित राजेन्द्र प्रसाद पुत्र विद्या सागर निवासी ग्राम नाटाडोल, पो.- मोतियापाथर, थाना लमगड़ा को शहरफाटक तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। यह गिरफ्तारी मोरनौला चैकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार समेत कांस्टेबिल विजय चन्द्र व प्रेम सिंह मेहरा ने की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *